हम सभी का कोई–न–कोई राज़ होता है। हम सभी की छुपी ख्वाहिशें होती हैं। और हां, हम ऐसे काम भी करते हैं जिनका हमें बाकायदा पता होता है कि इनमें दम भरने वाली कोई बात नहीं। लेकिन, अगर हम जैसे हाड़–मांस के पुतले ये सब नहीं करेंगे तो आखिर करेगा कौन?
1. भीख मांगते गरीब बच्चों को कुछ सिक्के दे देना
-
“मुझे भिखारी बिल्कुल भी पसंद नहीं, लेकिन ये बेचारे बच्चे…. हाय“
2. चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस वाले से सेटिंग करना
-
“सर जी, ये बच्चों की मिठाई के लिए“