Home Hindi Blogs 11 हरकतें जिनकी खुर्क आप में है लेकिन मानते नहीं…

11 हरकतें जिनकी खुर्क आप में है लेकिन मानते नहीं…

0

हम सभी का कोईकोई राज़ होता है। हम सभी की छुपी ख्वाहिशें होती हैं। और हां, हम ऐसे काम भी करते हैं जिनका हमें बाकायदा पता होता है कि इनमें दम भरने वाली कोई बात नहीं। लेकिन, अगर हम जैसे हाड़मांस के पुतले ये सब नहीं करेंगे तो आखिर करेगा कौन?

1. भीख मांगते गरीब बच्चों को कुछ सिक्के दे देना

beggers

मुझे भिखारी बिल्कुल भी पसंद नहीं, लेकिन ये बेचारे बच्चे…. हाय

2. चालान से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस वाले से सेटिंग करना

सर जी, ये बच्चों की मिठाई के लिए

3. रात को दारू पीकर गाड़ी चलाते हुए शहर की गलियों से छुपतेछुपाते गुज़रना ताकि ट्रैफिक पुलिस वाले कहीं पकड़ ना लें

अरे यारमेन रोड पर नाका है

4. अपनी कार से चॉकलेट, चिप्स रैपर बाहर फेंकना और हमेशा कोसते रहना

ये गंदगी कभी नहीं हटेगी

5. अपनी बालकनी से कूड़े का लिफाफा नीचे फैंकना और फिर शिकायत करना

इन नीचे वालों ने पूरी सोसाईटी में गंद फैला रखा है

6. ऑफिस के लैंडलाईन पर घंटों बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड से गप्पे हांकना

क्या करें भाईऑफिस वाले भी तो हमारा खून चूसते हैं

7. तूफान की तरह रेड लाईट जंप करना

भाई को रोक कर दिखाए जिसके बम में है दम

8. सुट्टा मारकर चुटकी याचिंगमचबाना

यार मम्मी को बास ना आ जाए

9. अपनी फर्स्ट कज़न को लेकर कुछ ज़्यादा ही जोश में आ जाना

पर क्या करें, सिस्टर है

10. हमेशा नाक में उंगली डाले रखना और वो नाक के बाल उखाड़ते रहना

जितनी तेज़ी से ये नाक के बाल उग आते हैं, उतना अगर देश में अनाज उग आता तो क्या होता

11. शोरशराबे में अपना शोर दबा देना

शुक्र हैकिसी ने नहीं सुना” – पर नाक का क्या?

तो अगर आपने भी इन सब में से कुछ कारनामे किए हैं तो अपना हाथ उठाईए और स्वीकारिए। नीचे बने बॉक्स में हमें आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version