मर्द अक्सर एसी छोटी-छोटी हरकतें करते हैं जो वाकई आपका दिल चुरा ले जाती हैं। जो जोड़े सीरियस रिलेशनशिप में हैं, वो हमारी इस लिस्ट से ज़रूर सहमत होंगे।
इस दुनिया में इससे बेहतर, खूबसूरत और प्यारी कोई चीज़ नहीं जब वो मर्द जिससे आप प्यार करते हैं, हमेशा, हरदम आपके साथ खड़ा होता है, चाहे कुछ भी हो जाए।
है ना सही बात मोहतरमाओं? मर्दों को भी ध्यान देना चाहिए…
जब वो आपको माथे पर प्यार से चूमता है।
होंठों पर किस बेहद रोमांटिक होता है, लेकिन माथे पर ये बेहद ख़ास होता है। ये बिना कुछ कहे ही सब कुछ बयां करता है। ऐसे में आपको लकी फील करना चाहिए।
जब आप रोते हैं तो वो आपको बाहों में ले लेता है।
जब हम रोते हैं तो चाहते हैं कि कोई हमें थाम लें। कुछ औरतें ज़ोर-ज़ोर से रोती हैं तो कुछ खुद को रोक लेती हैं। लेकिन किसी मर्द के सीने पर सर रखकर रोने से जो जज़बात निकल कर सामने आते हैं उनका कोई मोल नहीं है। ये एहसास की वो साथ है, अनमोल होता है।
आपको बिना कोई वजह फूल भेजता है।
फूलों के लिए किसी मौके की ज़रूरत नहीं होती। और जब आपका प्यार उन्हें आपके लिए बेवक्त, बेमौका भेजता है, तो उसका प्यार आपके लिए गारंटिड है। इतना तय है कि ये फूल आपके दिल को पिघला देंगे।
जब वो अपने दोस्तों को बताता है कि वो कितना खुशनसीब है।
आप सातवें आसमान पर नहीं पहुंच जाती जबआपका साथी लोगों के बीच आपके बारे में अच्छी-अच्छी बाते करता हैं? आपको ये मालूम हो जाता हैकि वो आपके सामने जो बातें करता है, वही वोआपके पीठ पीछे करता है। आप उससे कैसे प्यार नहींकर सकते जो दोस्तों के बीच सिर्फ आपकी औरआपकी बातें करता है?
आपको चूमने के लिए आपका चेहरा ऊपर उठाता है।
ये उन सबसे रोमांटिक हरकतों में से है जो कोई मर्द कर सकता है। ये खास लम्हा आपको ये बताता है कि वो किस कदर आपको मोहब्बत करता है।
आपके लिए एक सरप्राईज़ वीकेंड प्लान करता है।
आपके साथी ने आपके लिए शायद ये अब तक नहीं किया होगा। लेकिन अभी उम्मीद ना छोड़ें। उन्हें एक हिंट छोड़ें, शायद बात बन जाए।
इस बात का ख्याल रखता है कि आपको चोट ना पहुंचे।
ये बात सही है कि हम सभी आत्मनिर्भर महिलाएं हैं। लेकिन ये बात भी सही है कि हमें अच्छा लगा है जब कोई शख्स हमारे लिए खुद को जोखिम में डालता है, क्योंकि आपको बेहद प्यार करता है। आखिरकार वो है तो मर्द ही, और उसका ऐसा करना स्वभाविक है। ऐसे में आप खुद को कैसे रोक सकती हैं?