रामायण के मुताबिक राम भगवान् के सबसे बारे भक्त, हनुमान जी अमर हैं. वे सर्व शक्तिशाली हैं. तो आखिर कहाँ रहते हैं वो आज की दुनिया में? कई खोजकर्ताओं ने इस बात का पता लगाने की कोशिश करी परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ, परन्तु अभी हाल ही में हुई एक खोज के मुताबिक हो सकता है की हनुमान जी जल्द ही हम सबके सामने आएं.
अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़िये :
हनुमान के पदचिन्ह
पुरे भारत में आपको हनुमान जी के पावन क़दमों के निशान मिलेंगे | जैसे की ऊपर दी गयी photo में हैं | हनुमान जी के सचमुच के रहने की जगह जाखू मंदिर जो की शिमला में स्तिथ है मणि जाती है | कई यात्रियों का दावा है की उनको हनुमान जी के दर्शन हुए हैं |
हनुमान जी तो कहीं गए ही नहीं |
रामायण त्रेता युग में घटी थी और महाभारत द्वापर युग में परन्तु हनुमान जी दोनों ही युगों में दिखे | यह एक पुष्टिकरण मन जा सकता है की हनुमान जी आज भी हमारे बीच हैं |
कलियुग और हनुमान
पुरे देश में जगह जगह पर लोगों ने दावा किया है की उनको हनुमान जी के दर्शन हुए हैं, और हाँ हम कुछ बातों को मान्सकते हैं की लोग भ्रम के शिकार हो जाते हैं |परन्तु कुछ लोग मधावार्चार्य जैसे भी हैं हमारे इतिहास में जिनको हनुमान के दर्शन हुए हैं, माना जाता है की 13वी सदी के इस मनुष्य को हनुमान जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ था|
16वी सदी में स्वयं हनुमान जी ने तुलसीदास को हिंदी में रामायण लिखने के लिए प्रेरित किया था | और केवल यही लोग नहीं बल्कि रामदास स्वामी, राघवेन्द्र स्वामी, स्वामी रामदास और श्री सत्य साईं बाबा को भी हनुमान भगवान् के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था |
हनुमान जी का घर
माना जाता है की हनुमान जी का निवास तमिलनाडु के गंद्मादाना पर्वत पर है, जो की रामेश्वरम में है |
हनुमान जी की अद्भुत तस्वीर |
यह तस्वीर 1988 में ली गयी थी, माना जाता है की यह स्वयं हनुमान ही हैं| अर्थात यह हनुमान जी की असली तस्वीर है |
Bajrang Bali Ki Jai!