परिवहन मंत्री बाली के समर्थक क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सदस्य दीपक लठ ने पार्टी प्रभारी के स्वागत को लेकर रक्कड़ में युवाओं की भीड़ एकत्र करने की रणनीति बनाई है। वहीं, सतपाल रायजादा प्रदेश के प्रवेशद्वार मैहतपुर में शिंदे का स्वागत करेंगे।
शिंदे एमसी पार्क ऊना में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस प्रभारी के स्वागत को लेकर मैहतपुर से लेकर ऊना तक बाकायदा बैनर और पोस्टर चस्पां हो चुके हैं। कांग्रेस ऊना सदर में पिछले डेढ़ दशक से सत्ता का सूरज नहीं देख पाई है।
पंद्रह वर्ष पूर्व भाजपा के सतपाल सत्ती ने कांग्रेस के वीरेंद्र गौतम को महज 51 मतों से हराकर सदर में भाजपा की नींव पक्की की थी। पिछली बार रायजादा को पार्टी ने टिकट थमाई थी। लेकिन वह लगभग 5 हजार मतों से चुनाव हार गए थे।
पीसीसी सदस्य सतपाल रायजादा का कहना है कि हाईकमान के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुट है। मंगलवार को ऊना के प्रवास पर आ रहे कांग्रेस प्रभारी सुशील शिंदे का मैहतपुर में जोरदार स्वागत किया जाएगा। ऊना के एमसी पार्क में उनकी जनसभा होगी।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सदस्य एवं युकां नेता दीपक लठ का कहना है कि इस बार सदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस इतिहास रचेगी। पार्टी प्रदेश प्रभारी के स्वागत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। रक्कड़ में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।