रेप के कारणों से अंजान है अतुल अंजान…
लो कर लो बात अब हमारे सीनियर लीडर को लगता है सनी लियोनी के कंडोम की एड करने से हमारे यहां रेप बढ़ गए है। अंजान साहब माना कि मीडिया अपने विचार रखने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है लेकिन एेेसी टिप्पणियां मतलब कुछ भी मत बोला करो कम से कम……अरे ये खुरकी नही कह रहा हमारा सोशल मीडिया कह रहा है
यकीन नहीं होता खुद ही देख लीजिए।
बहरहाल खुरकी के पेट में तो हंस हंस कर दर्द हो रहा है।
अंजान साहब के इन सुनहरे शब्दों को सुन कर टविटर पर लोगों ने अपने विचारों की बाढ़ लगा दी है जो शायद अंजान साबह को जरूर पढ़ना चाहिए।
So when will Atul Anjan be made a part of BJP/RSS and branded “Sanghi”?
— Lutyens Impersonator (@vjshanks) September 3, 2015
So Mr. Atul anjan, does that mean it would not increase rapes if that ad was done bt someone else? — sameer khandelwal (@honest_liar18) September 3, 2015
Atul Anjan once auditioned for a condom ad, but was rejected…end of story… — Vinod Vyas (@vinod1512) September 3, 2015
Atul anjan was it a serious statement or u were trying to be sarcastic ? X’D — sameer khandelwal (@honest_liar18) September 3, 2015
Condoms prevent AIDS. Fear of AIDS rape deterrent. Ergo, Condoms encourage rapes. Atul Anjan ?? https://t.co/EtA05SNSVw — Devashree♔ (@HappyMee09) September 3, 2015
Every time Atul Anjan watches Sunny Leone ad, he rushes to bathroom. Don’t know why??? ? ??? — Sahil Prasad (@laxmi407) September 3, 2015
So Atul Anjan feels that Sunny Leone’s condom ad is behind the rising cases of rape. Makes sense. Rape of logic and common sense. — Mahesh Shankar (@MaheshShankarS) September 3, 2015
Ads should be sober, #SunnyLeone’s ads are vulgar. I am not anti-condoms, but the language used in the ad is not right:Atul Anjan,#CPI (ANI) — India TV (@indiatvnews) September 3, 2015
Atul Anjan’s thoughts are stuck somewhere between Left,Right and the Centre! — Exotic Essence (@madnuts9) September 3, 2015
Good day for Atul Anjan, an irrelevant fool, getting so much media attention. — Shivam Vij (@DilliDurAst) September 3, 2015
Only if Atul anjan’s parents had used one…http://t.co/JBx0lQxIbG — Arun Kohli (@arunvipra) September 2, 2015
इन्हें चुनता कौन है सच इन्हें हम ही चुनते हैं।
सच में इस इंसान को एेसे गुनाह मतलब रेप के लिए कंडोम की एड जिम्मेदार लगती है। साहब को कंडोम की एड को देखकर रेप करने की फीलिंग आती है क्या?
जनाब का कहना है उनकी राजनीति से ज्यादा नंगापन को एडल्ट फिल्मों में काम करने वाले कलाकार है….अपनी बात में दम लाने के लिए एेसे शब्दों को इस्तेमाल करना क्या सही है?
इस तरह की सोच को एेसी मेटेिलटी को कैसे स्वीकार कर रहे हैं हम लोग….इसमें कोई शक अखबारों में रेप की खबरें महज हेडलाइन है या फिर रद्दी का ढ़ेर में पड़ी किसी की सिस्की है।
शायद यही कारण है कि एेसा अपराध करने वालों को कोई डर नहीं लगता क्योंकि हमारी जनता जनारधन के ऊपर बैठे लोग राजनीतिज्ञों की एेसी सोच है।
लाहनत है सच में ।
और हां अंजान , अापको अवगत करा दें सनी लियोनी जी कनाडा से है अास्ट्रेलिया से नहीं।।
अनुवादः तरुणी गांधी