एक सर्वे के मुताबिक मर्दों के मुकाबले महिलाएं ताउम्र दोस्त बनाने में दुगनी बेहतर होती हैं।
सर्वे में जहां तीन में से एक महिला ने कहा कि उन्होंने अपना बेस्ट फ्रेंड स्कूल में बनाया, वहीं छह में से एक मर्द ने स्कूल में अपना बेस्ट फ्रेंड बनाया क्योंकि मर्द यूनिवर्सिटी या फिर अपने ऑफिस में दोस्त बनाना ज्यादा पसंद करते हैं।
सर्वे के मुताबिक, एक औसतन ब्रिटिश नागरिक के पांच नज़दीकी दोस्त होते हैं।
ब्रिटिश वयस्क ऑफिस या कार्यस्थल में 37 फीसदी दोस्त बनाते हैं और फेसबुक पर औसतन 50 से 100 फ्रेंड्स और 50 दोस्तों के फोन नंबर मोबाईल फोन पर सेव करने के बावजूद, वो सिर्फ पांच नज़दीकी फ्रेंड होने का दावा करते हैं।
सर्वे में हिस्सा लेने वाली एक-तिहाई महिलाओं और एक-चौथाई मर्दों ने कहा कि उन्हें सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर अपने पुराने दोस्त मिले।
2000 ब्रिटिश वयस्कों पर किए गए इस सर्वे में 13 फीसदी मर्दों और 16 फीसदी महिलाओं ने ये बात कबूली कि उनके दोस्तों के ग्रुप में कम से कम एक ऐसा व्यक्ति है जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सकते।
नतीजों ने ये भी सामने आया कि वक्त के साथ दोस्तों की संख्या भी घटती जाती है। कई लोगों ने ये तक बताया कि साठ साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उनके तीन नज़दीकी फ्रेंड ही रह गए हैं।