Home Hindi Blogs अपने बच्चों को ‘क्लीन-अप ऐक्ट’ सीखने दें: माँ बाप बेफिक्र हो जाएं

अपने बच्चों को ‘क्लीन-अप ऐक्ट’ सीखने दें: माँ बाप बेफिक्र हो जाएं

0

हर बच्चे को घर साफ़ रखने की आदत डालनी चाहिए, साथ ही उन्हें रोज़ मर्रा के छोटे मोटे काम काज सिखा देने चाहियें। यह सब उन्हें बड़े हो कर एक ज़िम्मेदार इंसान बनाते हैं..आप को लग रहा होगा कि यह पहाड़ तोड़ने से भी ज़्यादा मुश्किल काम है पर विश्वास कीजिये यह इतना भी कठिन नहीं है।

खुरकी की यह सरल बातें मानिये और जल्द ही अपने बच्चों पर ‘क्लीन अप ऐक्ट’ से कंट्रोल पाइए..!!

1. उनसे ज़्यादा आस न लगाएं,सफाई उनका काम नहीं है वह सिर्फ आप का हाथ बटा रहे हैं आखिर वह हैं तो सिर्फ बच्चे ही

2. उनके बढ़े होने का इंतज़ार मत करें, उन्हें बचपन से ही क्लीन अप कांसेप्ट का ज्ञान दें।

3. उनकी हर छोटी कोशिश के लिए उन्हें सराहिये क्युंकि बच्चों को यह काम मनमौजी लगना चाहिए – सज़ा नही..!!

4. उन्हें सफाई की आदत डालें – रोज़ एक परिश्रम की तरह ताकि उन्हें सफाई करते हुए मज़ा आए..!!

5. उनके हर कदम पर उनका सहारा बनें और अपनी हिदायत साफ़ और सरल शब्दों में ही बताएं।

6. कभी-कभी उन्हें आराम भी कर लेने दें और सिखाने की गति धीमी रखें, देखा जाए तो हम में से कितने लोगों को अपना कमरा साफ़ करना अच्छा लगता है?

7. निर्धारित तिथि को ले कर बहुत भावुक न हों…उन्हे यह सब सीखने का कोई सर्टिफिकेट नही चाहिए तो आराम से शांतिपूर्वक सिखाइए।

8. उन्हें आप में अपना आदर्श दिखना चाहिए, जिसका ख्याल आपको रखना पड़ेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version